भवन निर्माण नहीं होने तक प्राइमरी स्कूल में चलेगा घोसुंडा महाविद्यालय
चित्तौड़गढ़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र पंचायत भवन घोसुंडा में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आम नागरिक की बैठक लेकर नव स्थापित महाविद्यालय मंे शीघ्र प्रवेश कराने का निर्देशन देते हुए स्वयं की ओर प्रवेशरत छात्र छात्राओं की फीस जमा कराने की घोषणा की। कार्यकर्ताओ को आव्हान करते हुए कहा कि घर घर जाकर 12वीं पास विद्यार्थियों का शीघ्र प्रवेश कराएं जाए। उन्होंने कहा कि कॉलेज के लिए स्वयं का भवन नहीं होने से इसे फिलहाल घोसुंडा प्राइमरी स्कूल के 8 कमरों में संचालित किया जाएगा। वैसे कॉलेज के भवन निर्माण के लिए घोसुंडा सतपुड़ा रोड पर 30 बीघा जमीन आवंटित कर दी है। भवन तैयार करने के लिए 4.5 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी होने पर टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है। आगामी अगस्त माह में भवन निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय घोसुंडा में स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस हेतु विद्यार्थी 5 जुलाई तक को आगे बढ़ा दिया गया। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार ई मित्र के माध्यम से ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। प्रथम वर्ष के 2 संकाय में प्रवेश हेतु कुल 160 सीटें हैं,’ जिनके लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट, राजदीप सिंह राणावत, दिनेश भोई, महेंद्र शर्मा, नवरतन जीनगर, छत्रपाल सिंह चौहान, रतन शर्मा, सुरेंद्र सिंह, हीरालाल जाट, मदन लाल जाट, प्रकाश राठौड़ मौजूद थे।