बड़ोली घाटा में विकास कार्यो की सौगात

बड़ोली घाटा में विकास कार्यो की सौगात
X

निम्बाहेड़ा। उपखण्ड क्षेत्र कीं ग्राम पंचायत बड़ोली घाटा में रविवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न योजना के अंतर्गत 2 करोड़ से अधिक विकास कार्यो की सौगात देते हुए उन विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सम्पतलाल धाकड़, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल झंवर, पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, मंडल अध्यक्ष आजाद बापू एवं सरपंच मांगरोल गोपाल रुल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।
सहकारिता मंत्री आंजना ने ग्राम पंचायत बड़ोली घाटा में सार्वजानिक निर्माण विभाग के अंतर्गत 50 लाख रूपये कीं लागत से खेल स्टेडियम, शारदा पेट्रोल पंप से मेवातियों कीं झोपडीयो तक 80 लाख रूपये कीं लागत से 2 किमी सडक़ का, मांगरोल अरनोद से बड़ोली घाटा तक 55 लाख रूपये कीं लागत से 4 किमी सडक़ निर्माण, शिक्षा क्षेत्र में 27 लाख रूपये कीं लागत से नवीन कक्षा कक्ष एवं पुस्तकालय निर्माण, विधायक मद के अंतर्गत 31 लाख रूपये कीं लागत से विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक भवन एवं खुला बरामदा निर्माण, चिकित्सा क्षेत्र में सामुदायिक भवन में हेल्थ वेलनेस सेंटर भवन सहित विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण किया। 
इस अवसर फेतह लाल जैन, वेनीराम जाट, भेरूलाल गायरी, शंकरलाल गायरी, बापूलाल मीणा, राम चंद्र सालवी, नेतराम प्रजापत, खैमराज मेघवाल, प्रेम चंद मेघवाल, कन्हैयालाल प्रजापत, रमेश सुथार, प्रेमचंद गायरी, सोहनलाल धाकड़, पपूलाल धाकड़, कन्हैयालाल धाकड़, सोहन सिंह, महेश मीणा, अम्बालाल मीणा, पूरण मीणा, प्रेम जाट, लालचंद जाट, संजय जाट, अम्बालाल जाट, शंकरलाल जाट, भागीरथ जाट, महेश गायरी , पपू गायरी, घिसालाल गायरी, राम रतन गुर्जर, नवरतन गुर्जर, रतन गुर्जर, जगदीश गुर्जर, गोविन्द प्रजापत, बापूलाल गुर्जर, अंकित जाट, करण जाट, कमल जाट, विजय सिंह जाट, राकेश जाट सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अग्रीम संगठनों के पदाधिकारीगण, क्षेत्र के गणमान्यजन, क्षेत्र के ग्रामवासी उपस्थित थे।

Next Story