स्कूल में पौधारोपण कर सिलाई मशीन की भेंट
X
By - piyush mundra |2 Aug 2023 1:55 PM GMT
चित्तौड़गढ़। महावीर इंटरनेशनल के सौजन्य से राउप्रावि ठुकरावा में पौधारोपण कर सिलाई मशीन भेंट की गई। संस्था प्रधान रतनलाल सालवी ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल के सी.एम. बोकड़िया, चन्द्रप्रकाश जैन, बसंतीलाल मेहता, अभय कुमार संचेती सहित कई पदाधिकारियों ने बुधवार को राउप्रावि ठुकरावा में पौधारोपण किया तथा विद्यालय की कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं के सिलाई ट्रेनिंग के लिए सिलाई मशीन भेंट की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अध्यापिका रश्मि शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। मनीषा पुरोहित ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। अंत में आभार संस्था प्रधान रतनलाल सालवी ने जताया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के समस्त स्टॉफगण उपस्थित रहे।
Next Story