छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों को तोहफा
X
By - Bhilwara Halchal |30 Jun 2023 9:20 PM IST
केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों के लिए बड़ा एलान किया है। जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 0.10 प्रतिशत से 0.30 प्रतिशत तक का इजाफा किया है। सरकार की ओर से स्माल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में 10 से 30 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है।
इन योजनाओं में किया गया बदलाव
केंद्र सरकार ने इस बार पीपीएफ, एनएससी, केसीसी, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम और सुकन्या समृद्धि योजना की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एक साल की अवधि के लिए जमा पर 6.8% की जगह अब 6.9% ब्याज मिलेगा। वहीं पांच वर्षों की जमा पर ब्याज दरों को 6.2% से बढ़ाकर 6.5% कर दिया गया है।
Next Story