रेलवे स्‍टेशन पर म‍िली बाल‍िका, बाल कल्याण समिति के आदेश से सुरक्षित आवासित किया

रेलवे स्‍टेशन पर म‍िली बाल‍िका, बाल कल्याण समिति के आदेश से सुरक्षित आवासित किया
X

 च‍ित्‍तौड़गढ़। देर रात 12 बजे अकेली रेल्वे प्लेट फार्म नं.01 पर मिली बालिका सेे रेल्वे आरपीएफ पुलिस ने जानकारी ली जिस पर बालिका ने अहमदाबाद की होना बताया बालिका डरी सहमी थी जिस पर तुरन्त बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल को सूचना दी गई जिससे बाल कल्याण समिति के आदेश से रात्रि में बालिका को सुरक्षित स्थान पर आवासित किया गया व अगले दिन बालिका को पुलिस थाना सदर चितौडग़ढ़ के एएसआई सुभाष शर्मा ने बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया । बालिका से समिति द्वारा विस्तृत जानकारी ली गई । बालिका डरी व सहमी थी बालिका ने बताया कि वे गुजरात में दाहौेद जिले की रहने वालेी है। हाल मुकाम में बालिका माता पिता के साथ अहमदाबाद में मजदूरी का कार्य करती है। बालिका ने बताया कि बालिका के तीन बहनें व एक छोटा भाई है । बालिका का परिवार वहीं झोपड़ी बनाकर अस्थाई रूप से निवास करता है। रात को सभी परिवार वाले सो जाने के बाद जब वह शोच करने के लिए बाहर आयी तो रिक्‍शा वाला उसके पीछे पड1 गया । भाग कर रेल्वे स्टेशन आ गई फिर ट्रेन में चढ़ गई । वह ट्रेन मे डरी सहमी बैठी रही। वह चितौडग़ढ़ रेल्वे स्टेशन पहुच गई । बाल कल्याण समिति द्वारा बालिका के पिता को सूचना दी गई । बालिका के माता-पिता व परिवार जन बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित हुए। बालिका को अपने सरंक्षण में लेने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा प्रियंका पालीवाल,सदस्य सीमा भारती गोस्वामी, नीता लोट, श‍िवदयाल सिंह लखावत, ओम प्रकाश लक्षकार, आदि उपस्थित थे । बालिका का सुरक्षित पुर्नवास उसके परिवार के साथ किया गया व बाल कल्याण समिति अहमदाबाद को आगे फोलोअप के लिए सूचना दी गई ।

Next Story