बोरवेल से निकाली गई बच्ची की मौत, आठ घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

बोरवेल से निकाली गई बच्ची की मौत, आठ घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
X

विदिशा में सिंरोज तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम काजरी बरखेड़ा में स्थित इंदर सिंह के मकान में मंगलवार सुबह खुले हुए बोरवेल में एक ढाई साल की बालिका अस्मिता गिर गई थी। इसे बचाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अमले सहित एनडीआरएफ की टीम ने लगभग आठ घंटे की मशक्कत के बाद उसे बोरवेल के गड्डे से बाहर निकाला। उसे सिंरोज अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने अस्मिता को मृत घोषित कर दिया


जानकारी के अनुसार, ढाई साल की अस्मिता सुबह 11 बजे के लगभग दालान में खेल रही थी। उसी दौरान खेलते-खेलते वह दालान में स्थित बोरवेल के खुले हुए 20 से 25 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई, जिसकी सूचना के पश्चात से ही सिंरोज एसडीएम हर्षल चौधरी और कुरवाई एसडीएम अंजली शाह मोर्चा संभाले हुए थे। इनके नेतृत्व में एनडीआरएफ और अन्य बचाव दल की टीम के द्वारा लगभग आठ घंटे तक बालिका को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू किया गया और देर शाम बालिका को बोरवेल के गड्ढे से भी बाहर निकाल लिया गया। बचाव दल एंबुलेंस के माध्यम से सिंरोज के अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन ढाई साल की अस्मिता आठ से नौ घंटे चली इस लड़ाई में अपने प्राण हार चुकी थी। कुछ देर कोशिश करने के पश्चात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, बुधवार सुबह उसका पीएम करवाया जाएगा।

Next Story