छात्रा को एसिड डालकर शक्ल बिगाडऩे की धमकी, केस दर्ज

छात्रा को एसिड डालकर शक्ल बिगाडऩे की धमकी, केस दर्ज
X

 भीलवाड़ा हलचल। शहर में नाबालिग लड़कियों व युवतियों के साथ अपराध की घटनायें लगातार सामने आ रही है। ताजा वारदात मेन सेक्टर शास्त्रीनगर स्कूल के नजदीक से सामने आई है, जहां परीक्षा देकर घर के लिए रवाना हुई छात्रा को एक युवक ने पीछा कर रोका और एसिड से शक्ल बिगाडऩे की धमकी दी। वारदात को लेकर छात्रा के भाई ने राहुल नामक आरोपित के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दी। 
कोतवाली सूत्रों के अनुसार, थाना सर्किल में रहने वाले एक युवक ने रिपोर्ट दी कि उसकी छोटी बहन 9 जून को परीक्षा देने गल्र्स कॉलेज गई थी। परिवादी का कहना है कि उसने अपने दोस्त लखन को परीक्षा समाप्ति पर बहन को लाने कॉलेज भेजा था। दोपहर करीब एक से सवा एक बजे के बीच लखन बाइक से बहन को लेकर घर के लिए रवाना हुआ। शास्त्रीनगर मेन सेक्टर स्कूल के आगे पहुंचे ही थे कि पीछा करता हुआ राहुल जीनगर नामक युवक आया और परिवादी की बहन को  धमकाने लगा कि मैं, तेरी शक्ल नहीं देखना चाहता। मैं ऐसिड डालकर तेरी शक्ल खराब कर दूंगा। तुझे मार दूंगा। आरोपित ने उसे धमकी दी कि मैं तेरे घर वालों से नहीं डरता हूं । तू तेरे घर वालों को भी बोल देना । मेरे कोई फर्क नहीं पड़ता। पुलिस ने छात्रा के भाई की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Next Story