प्लास्टिक थैली से बंधा युवती का सिर कटा शव नहर में बहकर आई

प्लास्टिक थैली से बंधा युवती का सिर कटा शव नहर में बहकर आई
X

श्रीगंगानगर,   जिले में पदमपुर थाना क्षेत्र के चक 6-ईईए के पास गंग कैनाल की ईईए माइनर आज प्लास्टिक के थैले से बंधी एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर पदमपुर थाना प्रभारी रामकेश मीणा श्रीकरणपुर वृत के डीएसपी विक्की नागपाल और रायसिंहनगर सेक्टर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीएल मीणा दलबल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाश को बाहर निकलवाया 25 वर्षीय युवती का सिर गायब था। किसी तेज धारवाले हथियार से उसकी गर्दन को धड़ से अलग किया गया है।

Next Story