चादर में लिपटा मिला युवती का शव, बंधे थे हाथ-पैर

चादर में लिपटा मिला युवती का शव, बंधे थे हाथ-पैर
X

बरेली। सीबीगंज में हाइवे किनारे मंगलवार को युवती का शव चादर में लिपटा मिला। हाथ-पैर बंधे हुए थे। सूचना पर एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ व इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फारेंसिक टीम और डॉग स्कावयड की टीम ने साक्ष्य जुटाए। प्राथमिक जांच में पता चला हत्या कही और करके शव हाइवे किनारे फेंका गया है।

एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि सीबीगंज क्षेत्र स्थित परधौली गांव के पास हाइवे किनारे एक युवती का शव बरामद हुआ है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवती की उम्र करीब 25 साल है। नीले रंग की जींस पहनी है। शव के हाथ पैर बंधे हुए है अभी युवती की पहचान नहीं हो पाई है। प्राथमिक जांच में पता चला कि हत्या करके शव को हाइवे किनारे फेंक दिया गया है। मौके पर फॉरेंसिक, डॉग स्कावयड की टीम ने जांच पड़ताल की है।

 इंस्पेक्टर सीबीगंज राधेश्याम ने बताया कि युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। आसपास के जिलों में सूचना मांगी गई है कि दो या तीन दिन में कोई गुमशुदगी दर्ज की गई है या नहीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

Next Story