महाराष्ट्र को दो वंदे भारत की सौगात, ट्रेन में छात्रा ने सुनाया ऐसा गाना कि पीएम मोदी कर उठे वाह वाह..
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पहली बार एक साथ 2 वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत हुई है।यह राज्य में पर्यटन और तीर्थ यात्रा को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन आज के आधुनिक होते हुए भारत की शानदार तस्वीर है। यह भारत की स्पीड और स्केल का प्रतिबिंब है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में दो वंदे भारत ट्रेनों मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईनगर शिर्डी को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा उन्होंने दो सड़क परियोजनाओं-सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड और कुरार अंडरपास परियोजना का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने सुना छात्रा से गीत और कह उठे वाह वाह...
वहीं, पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन में मौजूद स्कूली बच्चों से भी बातचीत की। इस दौरान एक छात्रा ने उनको एक गीत भी सुनाया। छात्रा का गीत सुनकर पीएम मोदी भी उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। पीएम मोदी ने छात्रा का गीत सुनते ही वाह बोल उठे।
पीएम मोदी ने की छात्रा के गाने की तारीफ
पीएम मोदी ने इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर दिया जोर
इस दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पहली बार एक साथ 2 वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत हुई है।यह राज्य में पर्यटन और तीर्थ यात्रा को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन आज के आधुनिक होते हुए भारत की शानदार तस्वीर है। यह भारत की स्पीड और स्केल का प्रतिबिंब है। आप देख रहे हैं कि देश में कितनी तेजी से वंदे भारत लॉन्च हो रही हैं। अब तक 10 ऐसी ट्रेनें लॉन्च हो चुकी हैं। आज देश के 17 राज्यों के 108 जिले वंदे भारत से जुड़ चुके हैं।
भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर जोर देते हुए पीएम ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार 10 लाख करोड़ रुपए सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से लिए रखे गए हैं। यह 9 साल की तुलना में 5 गुना अधिक है जिसमें रेलवे का हिस्सा 2.5 लाख करोड़ है। मुझे विश्वास है कि डबल इंजन की सरकार के डबल प्रयासों से महाराष्ट्र में कनेक्टिविटी और तेजी से आधुनिक होगी।
बजट से मिडिल क्लास को मजबूती मिली है
मुंबई से सोलापुर और शिरडी के लिए दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद मोदी ने कहा कि इस साल के केंद्रीय बजट ने मध्यम वर्ग को मजबूत किया है और इसे संप्रग शासन से अधिक राहत दी है। जिस आय पर यूपीए सरकार ने 20 प्रतिशत तक कर लगाया था, इस बजट में उसे शून्य कर दिया गया है। चाहे वह वेतनभोगी वर्ग हो या व्यापार और वाणिज्य से कमाई करने वाला मध्यम वर्ग, इस बजट ने उन्हें खुश कर दिया है।
मोदी ने कहा कि 2014 से पहले दो लाख रुपये से अधिक की आय वाले लोगों पर कर लगाया जाता था, लेकिन उनकी सरकार ने इस साल के बजट में शुरुआत में इस सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये और अब 7 लाख रुपये कर दिया है। जिन्होंने यूपीए सरकार के दौरान 20 प्रतिशत कर का भुगतान किया था, वे आज शून्य कर का भुगतान करते हैं।"
एकनाथ शिंदे ने कही ये बात
इस मौके पर अपने संबोधन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि बजट में महाराष्ट्र को क्या मिला, लेकिन उन्होंने शायद उसे पढ़ा नहीं। शिंदे ने कहा कि जैसा कि रेल मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र को कभी भी रेलवे के लिए 13,500 करोड़ रुपये नहीं मिले। पहली बार राज्य में रेलवे के लिए इतनी राशि आवंटित की गई है।
मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राज्य को एक साथ दो वंदे भारत की सौगात दी गई है। उन्होंने एलान किया कि ऐतिहासिक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्मिनस बनाने का काम शुरू हो गया है।
जानें समय और टिकट की कीमत
मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई और सोलापुर के बीच 455 किलोमीटर की दूरी छह घंटे 30 मिनट में तय करेगी, जिससे वर्तमान में लगने वाले समय में लगभग एक घंटे की बचत होगी। मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस को शिरडी तक 343 किलोमीटर की दूरी तय करने में पांच घंटे 25 मिनट का समय लगेगा।
मध्य रेलवे (सीआर) के एक अधिकारी ने बताया कि सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन में खानपान सेवा के बिना एक तरफ का किराया ‘चेयर कार’ के लिए एक हजार रुपये और ‘एक्जीक्यूटिव चेयर कार’ के वास्ते 2,015 रुपये होगा, जबकि खानपान के साथ इन श्रेणियों का किराया क्रमशः 1,300 रुपये और 2,365 रुपये होगा।
उन्होंने बताया कि सीएसएमटी से साईंनगर शिरडी के लिए खानपान सेवा के बिना एक तरफ की यात्रा का किराया ‘चेयर कार’ और ‘एक्जीक्यूटिव चेयर कार’ के लिए क्रमश: 840 रुपये और 1670 रुपये होगा, जबकि खानपान सेवा के साथ टिकट की कीमत क्रमशः 975 रुपये और 1840 रुपये होगी।
एक महीने से भी कम समय में मोदी का शहर का यह दूसरा दौरा है। प्रधानमंत्री मोदी ने 19 जनवरी को मुंबई में 38,000 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था।
वंदे भारत से लोगों को यात्रा में मिलेगी सहूलियत
- पीएम मोदी जिन दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, उससे तीर्थस्थलों की यात्रा सुगम हो सकेगी।
- मुंबई-साईंनगर शिर्डी वंदे भारत ट्रेन देश की 10वीं वंदे भारत ट्रेन होगी।
- यह ट्रेन महाराष्ट्र में नासिक, त्र्यंबकेश्वर, साईंनगर शिर्डी, शनि शिंगणापुर जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों तक यात्रा कराएगी।
- मुंबई से सोलापुर के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस सिद्धेश्वर, सोलापुर के पास अक्कलकोट, तुलजापुर, पंढरपुर एवं पुणे के पास आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों के लिए यात्रा की बेहतरीन सुविधा देगी।
पीएम मोदी ने अल जामिया-तुस-सैफियाह (सैफ अकादमी) के नए परिसर का उद्घाटन किया
दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने अल जामिया-तुस-सैफियाह (सैफ अकादमी) के नए परिसर का उद्घाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कोई समुदाय, समाज, संगठन उसकी पहचान इससे है कि वह समय के अनुसार अपनी प्रासंगिकता को कितना कायम रखता है। दाऊदी बोहरा समुदाय की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि समय के साथ परिवर्तन और विकास की इस कसौटी पर दाऊदी बोहरा समुदाय ने हमेशा खुद को खरा साबित किया है। अल जामिया-तुस-सैफियाह शिक्षा के महत्वपूर्ण स्थान इसका जीता जागता उदाहरण है।
यहां प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं, परिवार के सदस्य के रूप में आया हूं- pm मोदी
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय के साथ अपने पुराने रिश्तों को याद किया। अलजामिया-तुस-सैफिया अरबी अकादमी के चौथे परिसर का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कहा कि मैं यहां परिवार के सदस्य की तरह हूं, प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं। पीएम मोदी ने कहा कि परिसर में आना अपने परिवार के पास आने जैसा है। गौरतलब है कि अलजामिया-तुस-सैफिया अरबी अकादमी दाऊदी बोहरा समुदाय का प्रमुख शिक्षण संस्थान है।