बालिका शिक्षा व संरक्षण को प्राथमिकता देें-जिला कलक्टर

बालिका शिक्षा व संरक्षण को प्राथमिकता देें-जिला कलक्टर
X


चित्तौड़गढ़। सखी केन्द्र, वन स्टॉप सेंटर मोनिटरिंग कमेटी, जिला महिला समाधान समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओं जिला टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में नवीन खुले महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्रों के संचालन हेतु संस्थाओं का चयन, महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र की प्रगति की समीक्षा एवं संचालन हेतु संस्था का चयन, वन स्टॉप सेन्टर प्रगति समीक्षा, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना सहित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग सहित विभिन्न जागरूकता संबंधित गतिविधियां आयोजित करवाने, जिले में लिंगानुपात, बाल मृत्यु दर, संस्थागत प्रसव एवं एनीमिया से ग्रसित महिलाओ और बच्चियों की स्थिति की समीक्षा करते हुए दवाइयों सहित पर्याप्त सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों में बालिकाओं के नामांकन, बीच में पढ़ाई छोड़ने वाली बालिकाओं की संख्या एवं विद्यालयों में शौचालय की स्थिति की समीक्षा करने के साथ ही पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों, महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र पर आने वाले प्रकरणों यथा घरेलू हिंसा एवं दहेज प्रताड़ना आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आईएम शक्ति उड़ान योजना के अंतर्गत सप्लाई, वितरण की स्थिति को जानकर ब्लॉक वाइज रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर पर ओएससी प्रकरणों में उपलब्ध स्टाफ, सुरक्षाकर्मी, संसाधनों आदि की स्थिति एवं पुलिस, मेडिकल, काउंसलिंग, कानूनी सहायता सहित उपलब्ध करवाई जाने वाली विभिन्न सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं राजश्री योजना के अंतर्गत भुगतान के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अति मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राकेश तंवर, जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा प्रमोद दशोरा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल, सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर, बाल अधिकार विभाग के सहायक निदेशक चंद्र प्रकाश जीनगर, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राजेंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
 

Next Story