मुक्ति के लिए परमात्मा की शरण ही एकमात्र सायोज्य है- कुलदीप कृष्ण तिवारी

मुक्ति के लिए परमात्मा की शरण ही एकमात्र सायोज्य है- कुलदीप कृष्ण तिवारी
X

भीलवाड़ा । मुक्ति के लिए परमात्मा की शरण ही एकमात्र संयोज्य है जिस प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने पौंड्ररथ जैसे अधर्मी लोगों का उद्धार करके संसार को संदेश दिया कि जो नकली परमात्मा बनने की कोशिश करते हैं उसकी अधोगति निश्चित ही होती है यह बात वृंदावन धाम के कुलदीप कृष्ण तिवारी ने दोपहर 2 से साय5:30 बजे तक मंगरोप स्थित माहेश्वरी भवन में श्रीमद्भागवत गीता के सातवें दिन  आज कहीं श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान यज्ञ महोत्सव रामस्वरूप डाड, अनिल, मुकेश, गोपाल डाड एवं समस्त  डाड परिवार की ओर से आयोजित हो रही है मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भागवत कथा में आज भगवान के द्वारा पौंड्ररथ आदि राजाओं का उद्धार सुदामा चरित्र के साथ-साथ 16हजार108 विवाह की पावन कथा एवं परम मित्र  सुदामा से पावन मिलन प्रसंग आयोजित हुआ जिस पर भक्तगण भाव विभोर हो गए भागवत कथा मैं आज अवधूत चरित्र भागवत परम सार श्री भगवत नाम पावन महिमा का गायन भी किया गया।

Next Story