घर से सोने-चांदी के गहने चोरी, मां ने बेटे पर लगाया चोरी का आरोप, केस दर्ज

भीलवाड़ा हलचल। तिलकनगर में एक मकान से सोने-चांदी के गहने चोरी हो गये। इसे लेकर एक महिला ने अपने ही बेटे पर चोरी का आरोप लगाते हुये भीमगंज थाने में केस दर्ज करवाया है।
पुलिस ने हलचल को बताया कि तिलकनगर निवासी सुशीला पत्नी उदयलाल अहीर ने अपने बड़े बेटे भगवानलाल अहीर के खिलाफ रिपोर्ट दी। सुशीला ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने छोटे बेटे मुकेश के साथ चुंगीनाका कोटा बाइपास पर रहती है, जबकि पुश्तैनी मकान में बड़ा बेटा भगवान लाल अहीर अकेला रहता है। मकान की चॉबियां उसी के पास रहती है। मकान पुश्तैनी होने से कीमती सामान भी वहीं रखते हैं। सुशीला का कहना है कि उसे शादी में नंदराय जाना था। उसे पुश्तैनी मकान से रकमें गायब मिली। इनमें चांदी के दो कड़े, कंदौरा एक, आमला दो, कातरिया, बिच्छियां दो, अंगूठी दो, सोने की दो मुरकियां, मांदलिया, सोने के मोती दो, रकड़ी ,चांदी की एक चेन शामिल हैं। सुशीला का आरोप है कि उसके बेटे भगवान लाल ने ही यह चोरी की है। सुशीला ने पुलिस से बेटे को गिरफ्तार कर रकमें बरामद करने की गुहार लगाई है। मामले की जांच एएसआई प्रहलाद राय कर रहे हैं।
