सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आपके शहर में क्या हैं ताजा रेट
सोना और चांदी आज कैसा कारोबार कर रहे हैं, अगर आप ये जानना चाहते हैं तो यहां बताए गए लेटेस्ट रेट्स से जान सकते हैं.
सोने और चांदी के दाम में आज बढ़ोतरी देखी जा रही है. सोना मामूली तेजी के साथ और चांदी हल्की बढ़त के साथ कारोबार करती दिखाई दे रही है. सर्राफा बाजार में कल करवा चौथ के दिन शानदार कारोबार हुआ और सोने-चांदी की चमक और बढ़ गई है. वायदा बाजार के साथ साथ रिटेल बाजार में भी तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और सोना के दाम ऊपर बने हुए हैं.
आज वायदा बाजार में कैसे हैं सोने और चांदी के दाम
आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना दिसंबर वायदा के लिए 41 रुपये की तेजी के साथ 50,925 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा चांदी की बात करें तो इसके दिसंबर वायदा के लिए एमसीएक्स पर 57,422 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट देखे जा रहे हैं. चांदी में आज 282 रुपये यानी करीब आधा फीसदी की उछाल के साथ कारोबार हो रहा है.
आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसे हैं सोने-चांदी के दाम
आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के दाम पर नजर डालें तो कॉमैक्स पर सोना 1676.90 डॉलर प्रति औंस के रेट पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा चांदी के रेट देखें तो इसमें 0.48 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. ये 19.015 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बनी हुई है.
कल कैसा रहा था सोने-चांदी का कारोबार
वैश्विक बाजार में कीमती धातु की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 42 रुपये की तेजी के साथ 51,255 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,213 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 493 रुपये की गिरावट के साथ 57,717 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी जो पिछले कारोबारी सत्र में यह 58,210 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूती के साथ 1,672.2 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 19.03 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि कॉमेक्स में सोने की कीमतों में मामूली तेजी है. अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों का असर सोने-चांदी के ग्लोबल भाव पर देखे जा रहे हैं.