सोना हुआ तेज तो लुढ़क गई चांदी, जाने इस शहर में मिल रहा है सबसे सस्ता गोल्ड

सोना हुआ तेज तो लुढ़क गई चांदी, जाने इस शहर में मिल रहा है सबसे सस्ता गोल्ड
X

नई दिल्ली सोना-चांदी की कीमत में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली है। ताजा अपडेट हुई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 58,301 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, अगस्त डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 13,072 लॉट के कारोबार में 105 रुपये या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 58,301 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इस कारोबारी हफ्ते सोना-चांदी की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

विश्लेषकों के अनुसार प्रतिभागियों द्वारा ताजा पोजीशन बनाने से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। अगर दुनिया भर के रेट की बात करीब तो न्यूयॉर्क में सोना 0.20 प्रतिशत बढ़कर 1,927.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी की कीमतें भी गिरी

शुक्रवार को  चांदी वायदा297 रुपये गिरकर 68,011 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी का अनुबंध 297 रुपये या 0.43 प्रतिशत गिरकर 68,011 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया, जिसमें 12,454लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.44 प्रतिशत गिरकर 22.57 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

कहां सबसे सस्ता है गोल्ड?

Today Gold Silver Rates: गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, समाचार लिखे जाने तक  सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें इस तरह हैं-

  • दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 59,170 रुपये है।
  • जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 59,170 रुपये में बिक रहा है।
  • पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 50,070 रुपये है।
  • कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 59,020 रुपये है।
  • मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 59,020 पर बिक रहा है।
  • बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 59,020 रुपये का है।
  • हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 59,020 रुपये का है।
  • चंडीगढ़ में सोने की कीमत 59,170 रुपये है।
  • लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 59,170 रुपये है।
Next Story