भारत-बांग्लादेश की सीमा पर 3.09 करोड़ की सोने के बिस्किट जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में 3.09 करोड़ रुपये की सोने की सिल्लियां और बिस्किट जब्त की गई है। इस मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। बीएसएफ कर्मियों ने अंगरेल सीमा के हलदरपारा में सोने की दो सिल्लियां और 30 बिस्किट जब्त किए, जिनका वजन 4.82 किलोग्राम बताया गया। ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के कर्मियों ने ईच्छामति नदी पर तीन लोगों को देखा, जो बांग्लादेश की सीमा से भारत की तरफ आ रहे थे। बीएसएफ कर्मियों ने तीनों का पीछा किया। उनमें से दो भागने में कामयाब रहे, लेकिन एक पकड़ा गया। यह घटना रविवार की दोपहर तीन बजे की है।
आरोपी की पहचान प्रोसेंजीत मंडल के तौर पर की गई है। उसने बताया कि नदी पार कर सोने की खेप भारत लाने के लिए उसे 500 रुपये दिया गया था। जब वह बांग्लादेश की तरफ गया, वहां एक व्यक्ति उसका इंतजार कर रहा था। आरोपी उससे सोनी की सिल्लियां और बिस्किट लेकर वापस भारत की तरफ आने लगा। इसी दौरान बीएसएफ के कर्मियों ने उसे पकड़ लिया।