सोना सस्ता, चांदी की कीमत भी धड़ाम!
इंदौर,स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना तथा चांदी में मांग सुस्ती से गिरावट दर्ज की गई।
उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता रहता है। विदेशी बाजार में सोना 1773 डॉलर तथा चांदी 2253 सेन्ट प्रति औंस बिकी।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, पिछले कारोबारी दिन की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 53854 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 53461 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही कल शाम की तुलना में मंगलवार की सुबह के समय सस्ता हुआ है.
आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 53247 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 48970 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम घटकर 40096 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 31275 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 64538 रुपये की हो गई है.