स्वर्ण पदक प्राप्त दुर्गा का किया स्वागत
X
By - piyush mundra |21 April 2023 12:28 PM GMT
चित्तौड़गढ़। भीलवाड़ा जिले की बेटी दुर्गा कुमावत ने पावर लिफ्टिंग में 225 किलो वजन में राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। दुर्गा के चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर राजस्थान कुमावत युवा शक्ति संगठन जिलाध्यक्ष हेमंत कुमावत के नेतृत्व में समाज के युवाओं ने समाज का गौरव बढ़ाने वाली इस बेटी का स्वागत माला और दुपट्टा पहना कर किया। इस दौरान स्वर्ण पदक विजेता दुर्गा ने बताया कि देश में बेटियों के लिए खेल का माहौल बेहतर हो रहा है। उन्होंने बेटियों से अपील की कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल की ओर भी बेटियों को आगे बढ़ना चाहिए। देश में माहौल लगातार बेहतर होता जा रहा है। इस दौरान लोकेश कुमावत, दिनेश कुमावत, अंकित कुमावत, किशन कुमावत, गणपत कुमावत, राहुल कुमावत, मनीष कुमावत सहितयुवा मौजूद रहे।
Next Story