दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 83 लाख का सोना, वॉटर हीटर में छिपाकर ले जा रहा था यात्री

दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 83 लाख का सोना, वॉटर हीटर में छिपाकर ले जा रहा था यात्री
X

नई दिल्ली: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सोना स्मगल करके भारत ला रहा एक यात्री पकड़ा गया है। दरअसल आज इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान कस्टम विभाग को एक यात्री पर शक हुआ। जब उसकी जांच की गई तो उसके पास से 1500 ग्राम सोना बदामद किया गया।

वॉटर हीटर में छिपाया था सोना

कस्टम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यात्री बैंकॉक से दिल्ली सोने की तस्करी करके ला रहा था। अधिकारियों के मुताबिक यात्री ने सोना इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर में छिपा रखा था। जिससे वो कस्टम की नजरों से बच सके, लेकिन कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया।

83 लाख का सोना

कस्टम विभाग के अनुसार यात्री के पास जो सोना मिला है उसकी कीमत 83 लाख रुपये है। अधिकारियों ने कस्टम एक्ट 1962 के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इन दिनों सोने की तस्करी के मामलों में काफी इजाफा भी देखा गया है।

Next Story