रेहड़ी पटरी वालों को दुकान लगाने के लिए अच्छी व्यवस्था की जाएगी-केजरीवाल

रेहड़ी पटरी वालों को दुकान लगाने के लिए अच्छी व्यवस्था की जाएगी-केजरीवाल
X

 

नयी दिल्ली,   दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली में सभी रेहड़ी-पटरी पर दुकान लगाने वालों का सर्वे कराया जाएगा और उनको दुकान लगाने के लिए अच्छी व्यवस्था की जाएगी।
श्री केजरीवाल ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि जब से दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनी है, हम एक के बाद एक बड़े निर्णय ले रहे हैं। निगम की ''आप'' सरकार ने अब तक कई बड़े निर्णय लिए हैं और बहुत सारे काम किए हैं। अब दिल्ली के रेहड़ी-पटरी वाले सभी भाई-बहनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। हम समझते हैं कि सड़क के किनारे रेहड़ी पटरी लगाकर काम करना कितना मुश्किल होता है। रेहड़ी पटरी वालों को कभी पुलिस परेशान करती है, कभी कमिटी तो कभी अफसर आकर परेशान करते हैं। हम चाहते हैं कि इन सभी परेशानियों से छुटकारा मिले और इज्जत की जिंदगी मिले। रेहड़ी पटरी वाले भी इज्जत के साथ अपना काम कर सकें और अपनी दुकान लगा सकें।

Next Story