गुड टच, बेड टच कार्यशाला का आयोजन

गुड टच, बेड टच कार्यशाला का आयोजन
X

चित्तौडग़ढ़। बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग, चित्तौडगढ़ एवं सरोज मनोहर वेलफेयर एण्ड डवलपमेंट सोसायटी, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुम्भानगर में गुरुवार को कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियो हेतु गुड टच, बेड टच कार्यशाला का आयोजन किया गया।
पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता चैताली जैन द्वारा गुड टच, बेड टच विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए विभागीय योजनाओं से अवगत कराया। विधिक परामर्शदाता लक्ष्मी पालीवाल द्वारा बच्चो को लैंगिक अपराध, बाल विवाह, बाल श्रम आदि की जानकारी देते हुए इन कुप्रथाओं एवं अपराधों से संरक्षण हेतु बने कानूनों के बारे में बताया।  
उक्त कार्यशाला में  प्रधानाध्यापक गोपाल जेथलिया, अध्यापिका सुषमा सिसोदिया, प्रियंका तंवर, केसर रेगर, परामर्शदाता संगीता सुथार एवं आशा सहयोगिनी ललिता जोशी सहित लगभग 30 बालक-बालिका विद्यार्थी उपस्थित रहें।

Next Story