तमिलनाडु में मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल यातायात प्रभावित
X
By - Bhilwara Halchal |21 April 2023 12:54 PM IST
कृष्णागिरी जिले में शुक्रवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इससे रेल यातायात काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है। दक्षिण रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना बेंगलुरु डिवीजन के रायकोट्टई में घटी। इस घटना के बाद दक्षिण रेलवे ने फौरन ही चार ट्रेनों को रद्द कर दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि कुछ ट्रेनों को धर्मपुरी-होसुर रूट के बजाय जोलारपेट्टई-तिरुप्पातुर के रास्ते डायवर्ट किया जा रहा है।
Next Story