गोदाम से 10 लाख का माल चोरी, स्टॉक चेक करने पर चला चोरी का पता, केस दर्ज

गोदाम से 10 लाख का माल चोरी, स्टॉक चेक करने पर चला चोरी का पता, केस दर्ज
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित एक व्यापारी के गोदाम से दस लाख रुपये का माल चोरी हो गया। चोरी का पता तब चला, जब स्टॉक चैक किया गया। व्यापारी ने चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई है। 
जानकारी के अनुसार, बाजार नंबर दो स्थित एग्रो ट्रेडर्स के संचालक काईद पुत्र अब्बास अली बोहरा ने थाने में रिपोर्ट दी कि उनकी फर्म का एक गोदाम कुंभा सर्किल के पास स्थित है। गोदाम में दुकान का माल पड़ा रहता है। इस गोदाम में चोरी हो गई। स्टॉक चैक करने पर मार्बल कटिंग ब्लेड, तार, मेन हॉल कवर व अन्य सामान जिसकी कीमत करीब दस लाख रुपये है, कम पाया गया। पुलिस ने व्यापारी की इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Next Story