गोपालनगर होगा अब राजस्व गांव, आदेश जारी
भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्व मंत्री रामलाल जाट द्वारा राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर चित्तौडगढ़़ विधानसभा क्षेत्र के गांव गोपाल नगर को राजस्व बनाने की घोषणा की थी जिसकी स्वीकृति जारी हो गई है।
राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ग्रामीण विकास को अपनी प्राथमिकता में रखते है आवश्यकता के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग को देखते हुए संयुक्त शासन सचिव राजस्थान सरकार बालमुकुंद असावा ने आदेश जारी किए राज्यमंत्री ने बताया की पंचायत समिति चित्तौडगढ़़ तहसील बस्सी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मानपुरा का हिस्सा होकर मजरा था गोपाल नगर को राजस्व गांव बनने पर क्षेत्र का तेजी से विकास हो सकेगा। राजस्व गांव बनाना सरकार का ऐतिहासिक फैसला है गांव में ग्रामीण सडक़, बिजली-पानी की मूलभूत और शिक्षा स्वास्थ्य और यातायात जैसी बुनियादी सुविधाओं का सीधा लाभ मिलेगा।