रूस से तेल खरीदने में चीन की मुद्रा से न हो भुगतान, सरकार ने बैंकों-व्यापारियों को दी सलाह

रूस से तेल खरीदने में चीन की मुद्रा से न हो भुगतान, सरकार ने बैंकों-व्यापारियों को दी सलाह
X

भारत रूस से सस्ता तेल और कोयला के प्रमुख आयातक के तौर पर उभरा है। भारत अब इन कारोबारों को निपटाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा दिरहाम को प्राथमिकता देगा। तीन सरकारी अधिकारियों ने ये बातें कही है। उनमें से एक अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली विदेशी व्यापार का निपटारा यूआन में करने में असुविधा महसूस कर रहा रहा है।

सरकार ने बैंकों और कारोबारियों से कहा है कि वे रूस से आयात के लिए चीन की मुद्रा यूआन का प्रयोग करने से बचें। पॉलिसी मेकिंग से जुड़े सरकार के तीन अधिकारियों और दो बैंकिंग सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि ऐसा पड़ोसी देश चीन के साथ लंबे समय से चले आ रहे राजनीतिक मतभेदों के कारण किया जा रहा है।



भारत रूस से सस्ता तेल और कोयला के प्रमुख आयातक के तौर पर उभरा है। भारत अब इन कारोबारों को निपटाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा दिरहाम को प्राथमिकता देगा। तीन सरकारी अधिकारियों ने ये बातें कही है। उनमें से एक अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली विदेशी व्यापार का निपटारा यूआन में करने में असुविधा महसूस कर रहा रहा है।

वहीं इन ट्रेडों का दिरहाम में निपटारा उसके लिहाज से सही है। एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि भारत यूआन में लेनदेन का निपटारा तब तक नहीं करना चाहेगा जब तक दोनों देशों के रिश्ते बेहतर नहीं हो जाते। बता दें कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच  झड़प के बाद तनाव आ गया था।   

 

Next Story