समय से पहले लोकसभा चुनाव करा सकती है सरकार , बोले शशि थरूर हमें तैयार रहना होगा

समय से पहले लोकसभा चुनाव करा सकती है सरकार , बोले शशि थरूर हमें तैयार रहना होगा
X

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के विपक्षी गठबंधन को 'घमंड' गठबंधन बताने वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सत्ता का अहंकार तो झलक ही रहा है। इसलिए विपक्ष पर 'घमंड' का आरोपा लगाना थोड़ा अनावश्यक और व्यर्थ है। यह बात तो साफ है कि जो अहंकारी हैं, वे ही सत्ता में हैं। यही हम हर दिन देख रहे हैं।उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि स्पष्ट रूप से हमने गठबंधन को जो नाम दिया है, वह उनसे सहन नहीं हो रहा। इसलिए उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है। इसीलिए वे इस तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यहां तक कि भारत नाम को विशेषाधिकार देने की कोशिश की जा रही है। संविधान में हमारे देश के दोनों नामों का जिक्र हैं, तो उनमें से किसी एक का उपयोग करने में क्या समस्या है?


लोकसभा चुनावों की तारीखों को लेकर शशि थरूर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि चुनाव सामान्य समय पर होंगे जिसमें 6 से 9 महीने का समय है, लेकिन यह भी संभव है कि सरकार चुनाव पहले करा सकती है जैसा कि हम सुन रहे हैं। हमें जल्द से जल्द तैयार होने की जरूरत है।

Next Story