केवल घोषणाओं से सरकारे रिपीट नहीं होती-राठौड़
चित्तौड़गढ़। पांच वर्षों में गहलोत सरकार ने ताबड़तोड़ घोषणाएं तो कर दी, लेकिन धरातल पर कई योजनाएं क्रियान्वित नहीं हो पा रही है, सरकार श्वेत पत्र जारी कर बताए कि आमजन को योजनाओं का लाभ कितना मिल रहा हैं। सिर्फ घोषणा करके सरकार रिपीट नहीं होती, यह बात नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने उदयपुर से जयपुर जाते समय चित्तौड़गढ़ में एक निजी होटल में मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कही। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के असंतुष्ट विधायकों के क्षेत्रों का परिसीमन कर नए जिले बनाए गए, जबकि राजस्व भूमि एक्ट में आपत्ति लेने का प्रावधान है, लेकिन सरकार ने बिना आपत्तियां मांगे ही अपने लाभ के लिए जिलों की घोषणा कर दी। आने वाले समय में जल्दबाजी में नए ज़िले बनाने का निर्णय सरकार के लिए जी का जंजाल बन जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आवास योजना के तहत 2024 तक 22 लाख लोगों का चयन किया गया लेकिन सर्वे रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं होने से 7 लाख लोग इस योजना से वंचित रह गए। इससे पूर्व राठौड़ का विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़, उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बड़ौली, प्रवीण सिंह राठौड़, सुशील शर्मा, अनिल ईनाणी, भंवर सिंह, करनल सिह राठौड़, शैलेंद्र झंवर, ओम शर्मा, रवि विराणी, सोहन आंजना, मनोज पारिक, सुधीर जैन, मोन सलूजा, गिरीश दीक्षित, जौहर स्मृति संस्थान अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, नरपत सिंह भाटी, मंगल सिंह खंगारोत, गजरात सिंह, निर्मला कंवर सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उपरना ओढा कर स्वागत किया।