सरकार के मंत्री ही सरकार के खिलाफ कर रहे धरना प्रदर्शन-आक्या
चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत चिकसी में चार करोड़ से अधिक राशि के विधायक व अन्य मद से निर्मित विभिन्न विकास कार्याे के लोकार्पण विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने किये। इस अवसर पर उन्होने अपने संबोधन में उपस्थित ग्रामीणजनो को कहां कि मोदी सरकार के 10 वर्षाे के कार्यकाल व राजस्थान में विभिन्न समयो पर रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार के किसी भी कार्यकाल में मंत्रियो, सांसदो व विधायको के खिलाफ कभी भ्रष्टाचार के आरोप नही लगे लेकिन वर्तमान की अशोक गहलोत सरकार के अधिकांश मंत्री व विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त है। सरकार के मंत्री अशोक चांदना, पूर्व मंत्री भरतसिंह कुंदनपुर व राजेन्द्र गुढ़ा सहित अनेक विधायक अपनी स्वयं की सरकार के खिलाफ ही धरना प्रदर्शन कर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे है। कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा विधानसभा में कहती है कि उन्हे घर से बाहर निकलने में भय लगता है। विधायक आक्या ने बताया कि ग्राम पंचायत चिकसी क्षैत्र के ग्राम चिकसी, बनस्ठी, जीतावल, रघुनाथपुरा व जोगणी में विभिन्न विकास कार्याे के तहत 33 लाख रूपये की लागत से 8 सामुदायिक भवन, 1 करोड़ 59 लाख की लागत के 20 सड़क निर्माण कार्य, 48 लाख रूपये की लागत के सिंचाई व पेयजल कार्य, 27 लाख की लागत से 4 पुलिया निर्माण कार्य, 70 लाख की लागत से विभिन्न विद्यालयो में विकास कार्य व अन्य विकास कार्याे सहित कुल चार करोड़ की राशि के कार्याे के उद्घाटन किये गये। लोकार्पण कार्याे की अध्यक्षता सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर, विशिष्ट अतिथि रतन डांगी, प्रधान देवेन्द्र कंवर, प्रवीणसिंह राठौड, हरिसिंह जाट, नरेश जाट, गणेश साहू, किशोरी बाई, बिनु मेघवाल, कानीबाई कुमावत थे। इस अवसर पर देवीलाल सुथार, हीरालाल जाट, इंद्रमल गुर्जर, रतनलाल कुमावत, बक्षीराम गुर्जर, भेरूसिंह, रतनलाल जटिया, डुंगरसिंह, हिरालाल कुमावत, रायचंद जाट, कलाबाई जाट, रामरतन गुर्जर, अम्बालाल कुमावत, मंजुदेवी साहू, मनोहर जाट, मांगीलाल जटिया, मांगीलाल जाट, मिठुलाल कुमावत, भेरूलाल जाट, भंवरलाल जटिया, दोलतराम प्रजापत, देवीलाल प्रजापत, दयाराम कुमावत, अर्जुन मेघवाल, सोहनसिंह, मंजु कुमावत, भंवरसिंह, सोहन कुमावत, रामप्रसाद सुथार, मुकेश कुमावत, राजमल कुमावत, सुरेश कुमावत, देवीलाल गाडरी, रामलाल गाडरी, रतन गाडरी, हरिसिंह, रामपाल जाट, विनोद कुमावत, अमृत जटिया, सुरेश जाट, देवीलाल जाट, सुरेश समदानी, हिरालाल भील, मुन्ना भील, मजु पुरी, मदन पुरी, विजयसिंह राव, जसवंतसिंह राव, हिम्मत सिंह राव, प्रहलाद गुर्जर, भगवानलाल प्रजापत, भेरूलाल प्रजापत, अंकित जाट, मांगी भील, ईश्वरसिंह, सुरेश साहु, गोविन्द जाट, हिरालाल तेली, हजारीलाल गाडरी, मांगीलाल परोड़ा, मोहन सरगरा, रमेश सरगरा, ओमप्रकाश सेन, मनोहर माली, प्यारचंद जटिया, नारायण प्रजापत, सत्यनारायण खटीक, प्रकाश सरगरा, प्रकाश जाट सहित वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।