राजस्थान में चल रही वसूली तंत्र की सरकार-राष्ट्रीय मंत्री अल्का

राजस्थान में चल रही वसूली तंत्र की सरकार-राष्ट्रीय मंत्री अल्का
X


चित्तौड़गढ़। भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर ने कहा कि राजस्थान में वसूली तंत्र की सरकार चल रही है। कांग्रेस के विधायको को वसूली के लिए खुली छूट दे रखी है। यह बात गुर्जर ने बुधवार को चित्तौड़ प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। इस दौरान उनके साथ अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल भी मौजूद थी। अल्का गुर्जर ने कहा कि शासन लचिला हो तो प्रशासन बेलगाम हो जाता है, जिसके चलते कांग्रेस शासन में आमजनता की सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, वही कानून व्यवस्था की धज्जिया उड़ रही है, महिलाएं असुरक्षित है। उन्होंने कहा कि यह सरकार का अंतिम बजट है, जो थोथी घोषणाओं से भरा बजट होगा। अनिता भदेल ने चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के मामले में कांग्रेस के आकाओं ने जंगलराज की ओर धकेला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हत्या, गैंगरेप की घटनाएं लगातार घटित हो रही है, जिनसे निपटने के बजाय मुख्यमंत्री ने सत्ता को बचाने के लिये उर्जा रखी हुई है। पेपर लीक का रिकाॅर्ड बनाकर अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश आग में झूलस रहा है, साम्प्रदायिकता को पनपाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चार वर्ष में बजट की घोषणाएं पूरी नहीं हो पाई, ऐसे में आने वाले बजट की घोषणाएं भी धरातल पर नहीं दिखेगी। इस दौरान विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि यूआईटी द्वारा किये जा रहे कार्यो को स्मार्ट सिटी में गिनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए बजट में थोथी घोषणाएं की जाएगी, जो धरातल पर नहीं दिखेगी। इससे पूर्व राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर व भदेल के सर्किट हाउस पहंुचने पर विधायक आक्या, सुरेश झंवर, अनिल ईनाणी, प्रवीण सिंह राठौड़, गावर्धन जाट, युवराज आर्य, सुधीर जैन, मनोज पारिक, रश्मि सक्सेना, गुर्जर समाज के रामचन्द्र गुर्जर, शंकरलाल, गोदुलाल, नारायणलाल, कन्हैयालाल, खुमराज, गेहरीलाल, लाला, पहलवान रतन, कालु, किशन, विनोद, रतनलाल, भंवर, बजेराम, हरिराम, भूपेन्द्र, बगदीराम, लक्ष्मण, राजु, कैलाश, भैरूलाल, सतु, किशन, रमेश, प्रहलाद सहित अन्य ने उपरना ओढा कर स्वागत किया।
 

Next Story