लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाला सरकारी अधिकारी गिरफ्तार, दो साथी भी पकड़ाए

जयपुर में मानसरोवर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राह चलती महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधीनस्थ अधिकारी कल्पेश चौधरी समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने हाल ही में एक परिवार की कार को रोककर उनके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की थी। कल्पेश चौधरी ने अपने आपको राजस्थान यूनिवर्सिटी का छात्र नेता बताकर पीड़ित परिवार को धमकाया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले भी इस तरह की वारदातें कर चुके हैं।
मानसरोवर थाना पुलिस ने बताया, बीते दिनों रात को एक बजे एक परिवार के लोग कार में मालवीय नगर से मानसरोवर आ रहे थे। उसी दौरान रजतपथ पर अचानक एक स्कार्पियों में सवार युवा काफी देर तक उनका पीछा करते रहे। फिर उन्होंने कार के आगे कार लगाकर परिवार के लोगों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और बहन बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया, उनमें शामिल कल्पेश ने अपने आप को राजस्थान यूनिवर्सिटी का छात्र नेता बताकर धमकाया था।
जूनियर कामर्शियल टैक्स ऑफिसर के पद पर तैनात है कल्पेश...
पीड़ित परिवार ने मानसरोवर थाने में छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज करवाया था। इस पर मानसरोवर थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि छेड़छाड़ करने वाला मुख्य आरोपी कल्पेश चौधरी है। वह राजस्थान प्रशासनिक सेवा का अधीनस्थ अधिकारी है। कल्पेश झालाना में स्थित कर भवन में जूनियर कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर के पद पर तैनात है।
