फसल खराबे का उचित आंकलन करवा राहत दिलाये सरकार-विधायक आक्या

फसल खराबे का उचित आंकलन करवा राहत दिलाये सरकार-विधायक आक्या
X


चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षैत्र में विगत दो-तीन दिन पूर्व हुई बेमौसम बरसात, तेज हवा, आंधी से अफीम व गेहूं की फसलों को हुए नुकसान पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया को पत्र लिखकर किसानों की गेहूं की फसल आडी पडने एवं अफीम का दूध धुलने से किसानों को जो नुकसान हुआ है उसकी वस्तु स्थिति देखकर सही आंकलन करवाकर किसानो को राहत दिलाने की मांग की है। मनोज पारिक ने बताया कि विधायक आक्या ने लिखे पत्र में बताया कि किसान पहले ही ओलावृष्टि, आये दिन बिजली दरों में बढोतरी से परेशान है एवं अब बेमौसम बरसात व तेज हवा एवं आंधी से अफीम व गेहूं की फसलों को जो नुकसान हुआ है। उससे किसानों की कमर टूट जायेगी। आक्या ने किसानों को तुरन्त प्रभाव से सरकार द्वारा राहत प्रदान कराने की मांग की।
 

Next Story