सरकार ने मुस्लिमों को खुश करने के लिए लिया ये फैसला, जन्माष्टमी, रामनवमी, राखी सहित कई पर्वों की छुट्टी खत्म
नई दिल्ली । मुस्लिम समदाय के लोगों को खुश करने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा विभाग ने वर्ष 2024 के लिए बिहार के उर्दू और हिंदी सरकारी विद्यालय में अवकाश सूची जारी की है। बिहार सरकार ने उर्दू स्कूलों में जुमा के दिन यानि शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित कर दिया है। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने जन्माष्टमी, रामनवमी, महाशिवरात्रि, राखी, तीज, जीतिया जैसे कई पर्वों पर छुट्टी खत्म कर दी है। बिहार सरकार के इस फैसले से बीजेपी सहित कई पार्टियों ने नाराजगी जताई है। बीजेपी ने कहा है कि अब नीतीश कुमार बिहार को इस्लामिक स्टेट बनाने की घोषणा भी लगे हाथों कर दें।
जन्माष्टमी, रामनवमी, महाशिवरात्रि, राखी, तीज जैसे पर्वों की छुट्टी खत्म
बिहार के उर्दू विद्यालय में गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, बिहार दिवस, गुड फ्राइडे, गुरु गोविंद सिंह जन्म दिवस, संत रविदास जयंती, भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस, शब ए बारात, बुद्ध पूर्णिमा, कबीर जयंती स्वतंत्रता दिवस हजरत मोहम्मद साहब जन्मदिवस, दुर्गा पूजा (सप्तमी), दीपावली, क्रिसमस और चेहल्लुम में सिर्फ एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है। इसके अलावा होली, मोहर्रम और दुर्गा पूजा में 2 दिन का अवकाश रखा गया है। वहीं, ईद उल फितर (ईद), ईद उल जुहा (बकरीद), छठ पूजा में 3 दिन का अवकाश दिया गया है। इनके अलावा 15 अप्रैल से 15 मई तक 30 दिन गर्मी की छुट्टी का ऐलान किया गया है।
रक्षाबंधन पर नहीं मिली छुट्टी
बिहार सरकार ने हिंदी विद्यालय में रक्षाबंधन पर छुट्टी नहीं दी गई है। गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गुरु गोविंद सिंह, बसंत पंचमी, संत रविदास जयंती, शब ए बारात, महाशिवरात्रि, बिहार दिवस, गुड फ्राइडे, भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस, इदु उल फितर (ईद), जानकी नवमी, बुद्ध पूर्णिमा, ईद उल जुहा (बकरीद), कबीर जयंती, मुहर्रम, चेहल्लुम, जन्माष्टमी, हजरत मोहम्मद साहब जन्म दिवस, दुर्गा पूजा, दीपावली, चित्रगुप्त पूजा, भाई दूज, क्रिसमस में सिर्फ एक दिन छुट्टी रहेगी। इसके अलावा होली, दुर्गा पूजा में 2 दिन, छठ पूजा में 3 दिन का अवकाश रहेगा। 30 दिन गर्मी की छुट्टी दी गई।