पलट गए गोविंदा, 12 साल पहले कहा था राजनीति कभी नहीं लौटूंगा

पलट गए गोविंदा, 12 साल पहले कहा था राजनीति कभी नहीं लौटूंगा
X

बॉलीवुड एक्टर और पूर्व सांसद गोविंदा ने एक बार फिर राजनीति में एंट्री मारी है। ‘हीरो नं.1’ गोविंदा बीते दिन यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगवाई वाली शिवसेना में शामिल हो गए हैं। इसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिंदे की पार्टी उन्हें मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है। एक्टर ने 28 मार्च को अपनी दूसरी सियासी पारी शुरू कर दी है।bollywood actor govinda

गोविंदा ने साल 2004 में राजनीति में डेब्यू किया था। तब वह कांग्रेस पार्टी के टिकट पर जीतकर संसद पहुंचे थे। 2004 के लोकसभा चुनाव में गोविंदा ने बीजेपी के कई बार के सांसद और कद्दावर नेता राम नाईक को हराया था। हालांकि, बाद में गोविंदा ने राजनीति छोड़ दी थी, और कभी राजनीति में वापसी ना करने की बात कही थी, लेकिन अब ऐसा लगता है कि एक्टर अपनीगोविंदा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा था कि “राजनीति हम एक्टर्स के लिए नहीं है। एक्टर्स राजनीति में रह ही नहीं सकते। अगर आप राजनीति पर फोकस कर रहे हैं तो आपका करियर चौपट हो जाएगा। मैं तब 43 साल का था जब मैंने चुनाव लड़ा था और ये मेरे बस की बात नहीं है। हालांकि, मैंने राजनीति से काफी कुछ सीखा है। राजनीति आपको गंभीर होना सिखा देती है।” ही बात से पलट गए हैं। एक्टर ने 12 साल पहले क्या कुछ कहा था आइए आपको बताते हैं।

Next Story