हिन्दुस्तान जिं़क के ऊंची उड़ान कार्यक्रम से जुडे विद्यार्थियों का स्नातकोत्सव आयोजित
चित्तौड़गढ़। जिंक सीसा और चांदी की अग्रणी उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक द्वारा यशद भवन सभागार में ऊंची उड़ान से जुडे छात्रों का स्नातकोत्सव आयोजित किया गया। समारोह में 5वें बैच के छात्रों को हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने सम्मानित किया। हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा संचालित ऊंची उड़ान के छात्रों ने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पाकर एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। ऊँची उड़ान के 5वें बैच में आगुचा भीलवाडा के राजू माली ने आईआईटी तिरूपति मैकेनिकल, दरीबा राजसमंद के सुरेश चंद्र सालवी ने आईआईटी पटना, चंदेरिया चित्तौडगढ़ के बलराम धाकड़ ने एनआईटी सूरत और पंतनगर की सानिया उरनव ने आईआईटी गुवाहाटी में प्रवेश प्राप्त किया। अन्य छात्रों ने भी जाने माने इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पाने में सफलता हासिल की है। इस अवसर पर हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने सभी छात्रों की दृढ़ता एवं कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों की सफलता गुणवत्ता शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित कर ग्रामीण भारत में बदलाव लाने के हमारे विश्वास को मजबूत करती है। शिक्षा के माध्यम से उज्जवल और अधिक न्यायसंगत भविष्य बनाने के हमारे प्रयास अनवरत है। हम असाधारण प्रतिभा को आगे लाने और देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हिन्दुस्तान जिं़क के सीएसआर के तहत् ऊँची उड़ान कार्यक्रम उदयपुर में विद्याभवन एवं रिजोनेंस के सहयोग से संचालित किया जा रहा है, जिसमें शिक्षा संबल फाउंडेशन के माध्यम से साधारण पृष्ठभूमि से प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया जाता है। चार वर्ष के रिहायशी कोचिंग कार्यक्रम के दौरान इन प्रतिभाशाली छात्रों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने और अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए तैयार किया जाता है। ऊँची उड़ान कार्यक्रम ने छात्रों में आत्मविश्वास जगा कर उन्हें सशक्त बनाया है, जिससे उन्हें अपनी कथित सीमाओं से परे आकांक्षा करने के लिए प्रेरित किया है। इस वर्ष हिंदुस्तान जिंक के शैक्षिक प्रयासों के सहयोग और छात्रों के दृढ़ संकल्प के साथ उन्होंने प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। विशेष रूप से कई छात्रों ने सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफलता पायी है। शिक्षा के प्रति हिंदुस्तान जिंक की प्रतिबद्धता ऊंची उड़ान के साथ ही शिक्षा संबल जैसी पहल के माध्यम से प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अध्ययन हेतु सहयोग किया जा रहा हैं। यह प्रयास सुनिश्चित करता है कि बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल सके। इसके अतिरिक्तए जीवन तरंग, जिंक कौशल, खुशी नंदघर परियोजनाओं के तहत हिंदुस्तान जिंक ग्रामीण और आदिवासी समुदायों के छात्रों को शैक्षिक सहायता प्रदान कर रहा है।