ग्राम पंचायत बांगरेडा तथा आस पास के किसानों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

निम्बाहेडा। पंचायत समिति निम्बाहेडा के चरलिया ब्राहमण के किसानों ने उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया को ज्ञापन देकर अल्प वर्षा के कारण फसलों में हो रहे खराबे को लेकर चिंता व्यक्त की तथा शीघ्र राजस्व गिरदावरी करवाकर किसानों को राहत पहुंचाने की मांग की।
ज्ञापन के माध्यम से किसानों के एसडीएम को अवगत कराया कि पिछले लगभग 30 दिनो से क्षेत्र में बरसात नहीं होने से फसलों कि पैदावारी मे 80 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान हुआ है व काफी फसलें ख़राब भी हो चुकी है, जिसको लेकर समय पर गिरदावरी कराकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व राज्य सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की। साथ ही अघोषित बिजली कटौती से किसानो को सिचाई में भारी परेशानी हो रही है, जिससे फसले सुख रही है।
ज्ञापन देने मे बांगरेडा मामादेव सरपंच राजेश धाकड़, बाबू लाल धाकड़, किशनलाल, हीरालाल सेन, बंशीलाल, जीएसएस उपाध्यक्ष राजेश, भगवती लाल, बालचंद घनश्याम, दिनेश, ओमप्रकाश, संजय, मनोहर, सुरेश, विनोद भगवतीलाल आदि उपस्थित रहे।