ग्राम पंचायत ने गौशाला के लिए 5 बीघा जमीन का किया आवंटन

ग्राम पंचायत ने गौशाला के लिए 5 बीघा जमीन का किया आवंटन

शक्करगढ़

कस्बे के संकट मोचन आदर्श गौशाला के लिए ग्राम पंचायत द्वारा बैठक में 5 बीघा जमीन देने की नीति का मसौदा सरपंच मनभर देवी की अध्यक्षता में तैयार किया गया।

ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि 20 अप्रैल को हुई पंचायत कोरम में प्रस्ताव जारी कर बस स्टॉप व गलियों में भटकने वाली गायो को सुरक्षित जगह रखने के लिए संकट मोचन आदर्श गौशाला समिति को गोशाला निर्माण हेतु 5 बीघा चरागाह भूमि से जमीन आवंटित करने का निर्णय लिया गया। जिसमे पंचायत के अधीन भूमि पर गोशाला का निर्माण किया जाएगा। इस बीच महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश पूरी महाराज व अमर ज्ञान निरंजनी आश्रम ने ग्राम पंचायत द्वारा लिए के निर्णय कि सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

Read MoreRead Less
Next Story