अनगढ बावजी में भव्य चातुर्मास 1 से

अनगढ बावजी में भव्य चातुर्मास 1 से
X


चितौड़गढ़। जिले के नरबदिया गांव स्थित अमरा भगत की तपस्या स्थली अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल पर अवधेश चैतन्य नगर में 1 जुलाई से आयोजित होने वाले संत चातुर्मास की तैयारियां अंतिम चरण में है। पूरे परिसर को प्राकृतिक सौंदर्यीकरण व हरियाली विकसित करने का कार्य भी लगभग पूर्ण कर लिया है। यहां चातुर्मास काल मंे 4 प्रमुख उत्सव के साथ 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु भाग लेंगे। इनके लिए आयोजन कमेटी की ओर से पेयजल, चिकित्सा आवास, भोजन की व्यवस्था की गई है। सर्व समाज चातुर्मास आयोजन समिति के अध्यक्ष रतन लाल गाडरी ने बताया कि सूरजकुंड आश्रम राजसमंद के अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज का चातुर्मास के लिए मंगल प्रवेश 1 जुलाई को होगा। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं की भागीदारी की संभावना को देखते हुए चातुर्मास आयोजन समिति के पदाधिकारी दिन रात व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए है। यहां पर प्रतिदिन 150 से ज्यादा श्रमिक अलग-अलग कार्य में लगे हुए हैं। पहाड़ी की छोटी सी तलहटी पर सांवलियाजी सड़क मार्ग के किनारे पूरा अवधेश चेतन्य नगर बसाया गया है। यहां पर संतो के प्रवचन, यज्ञशाला, संत कुटिया, भोजनशाला स्नानघर, शौचालय की सुविधा तथा बगीचे विकसित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी मंगल प्रवेश के दिन भाग लेंगे। संत अवधेश चैतन्य महाराज एक दिन पहले ही सांवलियाजी पहुंचेंगे, जहां रात्रि विश्राम होगा। यहां संतों के रात्रि विश्राम और भोजन की व्यवस्था श्री सांवलिया मंदिर मंडल की और से होगी। प्रदीप लढ़ा, शम्भूलाल सुथार, विजय सिंह, अशोक रायका, हीरालाल रायका, ओंकार लाल लोहार, कन्हैयालाल वैष्णव, महेश जोशी, अशोक पारलिया, ममतेश शर्मा, संजय मंडोवरा, अशोक शर्मा, भगवान लाल तिवारी, सुरेशचंद्र आचार्य आदि सदस्य मौजूद रहे।
 

Next Story