मांडलगढ़ में भव्य कलश यात्रा का आयोजन

मांडलगढ़ में भव्य कलश यात्रा का आयोजन
X

मांडलगढ़ महावीर सेन अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्त्वावधान में आयोजित 4 दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा संपन्न हुई।गायत्री परिवार के संयोजक रामचंद्र  कुमावत ने बताया कि कलश यात्रा आंबा की बावड़ी से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई यज्ञस्थल जालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पहुंची ।कलश यात्रा का स्वागत नगरवासियों ने बड़े ही हर्षोल्लास से किया ।कलश यात्रा में माताएं बहनों ने कलश, तुलसी  और गायत्री परिवार के वरिष्ठजनों ने सद्ग्रंथों को सिर पर धारण कर हम बदलेंगे - युग बदलेगा के उदघोष से युग परिवर्तन का स्वर चारों तरफ गुंजायमान किया।यज्ञशाला में शांतिकुंज से पधारें आचार्य विद्वानों ने मंत्रोच्चार  के साथ कलश पूजन संपन्न कराया।साथ ही भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में तहसील एवं जिला स्तर पर विशिष्ठ स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। इस अवसर परश्री कथा वाचक रमेश चंद्र डेहरिया, कुंञबिहारी  पटेल,नन्दकिशोर जी सनाढ्य, मदनलाल शर्मा, जगदीश चन्द्र ब्रह्मभट्ट, गोपाल  सोमानी, बंशी लाल जी टेलर, चांदमल टेलर, जगदीश काबरा,शंकर लाल सोमानी, दुर्गेश  वैष्णव, राजेश टेलर अर्जुन ब्रह्म भट्ट ,नंदलाल सेन ,गोवर्धन  झंवर,रमेश टेलर,देवचंद खटीक,चांदमल   जीनगर,नारायण  सोनी,शंकर  दरोगा,परिव्राजक रामकुंवार  वास,ओम  सुखवाल, कैलाश चंद्र  तिवारी,द्वारिका प्रसाद   कुंतल    पुष्पा आरोड़ा ,कृष्णा काबरा समस्त महिला मंडल उपस्थित थे विभिन्न जगहों से पधारे गायत्री परिजन उपस्थित रहे।

Next Story