भव्य सतरंगी महोत्सव का आयोजन
चित्तौड़गढ़। जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा बड़े धूमधाम, उत्साह उमंग के साथ स्थानीय होटन में भव्य सतरंगी सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष कृष्णा समदानी ने बताया कि शहर के सहित गंगरार, घटियावली बेगू, घोसुंडा, बस्सी, कपासन, निंबाहेड़ा, कन्नौज, सिंहपुर, पुठोली सहित गांवो से भी बड़ी मात्रा में महिलाएं लहरिया पहनकर सजधज कर पहुंची। ऋतु सोडाणी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन की राष्ट्रीय संगठन मंत्री ममता मोदानी, पश्चिमांचल संयुक्त मंत्री शिखा भदादा, राष्ट्रीय समिति प्रभारी कुंतल तोषनीवाल, दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा, प्रदेश संगठन मंत्री चंदा नामधर, प्रदेश संयुक्त सचिव लीला आगाल और निवर्तमान जिला अध्यक्ष मंजू तोषनीवाल के आतिथ्य में हुआ। राष्ट्रीय संगठन मंत्री कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म और साथ ही मनुष्य का कर्तव्य भी है। समाज में जो असहाय जरूरतमंद परिवार है, उन परिवार को सहयोग करके उनका स्तर ऊंचा उठाए, उन परिवार के बच्चो को उच्च शिक्षा दिलाने में सहयोग करे। कार्यक्रम में मिसेज सावन, युगल नृत्य, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता और सास बहु संग टास्क जैसे कई मनोरंजक खेल का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, नव्या बांगड़ और नेहल माहेश्वरी ने नृत्य के साथ महेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति और सीमा भंडारी, सुमित्रा मांधना, स्वाति बिरला, और ज्योति मांधना ने स्वागत गान की सुंदर प्रस्तुति दी।