भव्य एवं विशाल आध्यात्मिक कल्याण पदयात्रा 21 को
निंबाहेड़ा । अष्टादश कल्याण महाकुंभ के प्रथम चरण में ज्येष्ठ शुक्ला द्वितीया रविवार यानि 21 मई को भव्य एवं विशाल आध्यात्मिक कल्याण महापदयात्रा आगामी 21 मई को निकाली जाएगी। जिसके लिए हजारों श्रद्धालु प्रात: सवा 4 बजे वेदपीठ पर ठाकुर श्री के दर्शन कर शक्ति और भक्ति की पावन धरा चित्तौडगढ दुर्ग के लिए रवाना होकर दुर्ग मार्ग स्थित ठाकुर जी की छतरी पर दर्शन उपरांत पुन: कल्याण नगरी रवाना होंगे। जिसके लिए व्यापक जनसंपर्क जारी है।
वेदपीठ के पदाधिकारियों ने बताया कि भीषण गर्मी के दौर में आयोजित आध्यात्मिक कल्याण पदयात्रा में हजारों श्रद्धालु ठाकुर जी की छतरी तले जयकारे लगाते हुए प्रस्थान करेंगे। जिनका 35 किलोमीटर के समूचे मार्ग में ग्रामवासियों, विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जायेगा वहीं पदयात्रियों के साथ ठाकुर जी के रथ की पूजा अर्चना की जाएगी। इस दौरान पदयात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में पुलिस एवं चिकित्सा सेवाएं सुलभ होगी। दूसरी ओर वेदपीठ की ओर से भी समस्त कल्याण भक्तों एवं पदयात्रियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं की जा रही है। इस पदयात्रा में भी मेवाड, मालवा, वागड़ मारवाड, हाडौती एवं आस पास के क्षेत्रों से श्रद्धालु शामिल होंगे।