पेन्शनर्स समाज का भव्य अधिवेशन नवीन पेन्शनर्स भवन मे होगा आयोजन
चित्तौडगढ़ । राजस्थान पेन्शनर्स समाज जिला शाखा चित्तौडगढ़ द्वारा 7 मई 2023 रविवार को प्रातः 10 बजे से 41वॉ जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन नवीन पेन्शनर्स भवन एसबीआई बैंक कलेक्ट्री शाखा के पास बीएसएनएल कार्यालय के सामने आयोजित होगा।
जिला मंत्री गिरिराज प्रसाद शर्मा के अनुसार अधिवेशन मे जनप्रतिनिधी, प्रान्तीय एवं जिला उपशाखा के पदाधिकारीगण एवं सदस्य बडी संख्या मे भाग लेगें। सम्मेलन को सफल बनाने हेतु जिला कार्यकारिणी सदस्य विभिन्न व्यवस्था0अ0ों मे जुड 0कर कार्य कर रहे है। सम्मेलन मे 80 वर्ष आयु 1 जनवरी 1942 से 31 दिसम्बर 1942 के मध्य जन्म लेने वाले पेन्शनर्स को सम्मानीत किया जाएगा। सम्मानित सदस्यों की संख्या 200 से अधिक होने की सम्भावना है। इसके अतिरिक्त पेन्शनर्स भवन के पुनः निर्माण एवं भवन मरम्मत मे बढ चढ कर सहयोग करने वाले भामाशाहों का भी सम्मान किया जाएगा। आमंत्रित अतिथि प्रदेश कार्यालय से पदाधिकारीगण श्री प्रेमशंकर सुमन प्रदेशाध्यक्ष, शंकर सिंह मनोहर कार्यकारी अध्यक्ष, किशन शर्मा प्रदेश महामंत्री गोपाल कृष्ण मीणा प्रदेश कार्यालय मंत्री गुलाबचन्द जैन कोषाध्यक्ष राजस्थान पेन्शन समाज केन्द्रीय कार्यालय जयपुर एवं जनप्रतिनिधिगण के सम्मेलन मे पधारने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। साथ ही चित्तौडगढ जिले से राज्यमंत्री सुरेन्द्रसिंह जाडावत, सांसद सी.पी.जोशी, चित्तौडगढके विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या, जिला प्रमुख सुरेश धाकड को आमंत्रित किया है। इसके अतिरिक्त चित्तौडगढ जिले के जिला कलेक्टर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधी विभाग तथा पेन्शन वितरण करने वाले बैंक शाखाओं के अधिकारीयों को आमंत्रित किया गया है।
जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा के अनुसार अधिवेशन में पेन्शनर्स की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा के साथ, नियम, चिकित्सा सुविधा देय सुविधाओं एवं वेतन संबंधी सुधारों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। जिलाध्यक्ष दशोरा ने एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने जिले के पेन्शनर्स से अपील की है कि सम्मेलन मे अधिकाधिक संख्या में पधार कर भाग लेने एवं अधिवेशन को सफल बनाने मे अपना सक्रीय सहयोग देने की अपील की है।