अष्टादश कल्याण महाकुंभ का भव्य आयोजन 3 जून से
चित्तौड़गढ़। मेवाड के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ एवं शोध संस्थान तथा श्री कल्लाजी मंदिर मण्डल न्यास द्वारा अष्टादश कल्याण महाकुंभ का भव्य आयोजन ज्येष्ठ शुक्ला चतुर्दशी से आषाढ़ कृष्णा अष्टमी यानि 3 से 11 जून तक कल्याणनगरी में आयोजित किया जायेगा जिसकी व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। वेदपीठ के पदाधिकारियों ने ़ऋतुराज वाटिका मंे आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि आध्यात्मिक, वैदिक एवं लौकिक, त्रिधारा के दिव्यपुंज, ब्रम्हनिष्ठ, वेदमूर्ति, मेदपाट मणिभूषण, धरादित्य, परम् शौर्यशाली श्री शेषावतार कल्लाजी, वेदमाता गायत्री, स्कंद माताजी, पंचमुखी हनुमानजी एवं काल भैरव के श्रद्धापूरित विग्रहों के अष्टादश कल्याण महाकुंभ में मेवाड़, मालवा, वागड, गुजरात, हाड़ौती, मारवाड सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों के हजारों श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ भाग लेंगे।
अब तक 9 करोड राम नाम के मंत्र जाप
पदाधिकारियों ने बताया कि अष्टादश कल्याण महाकुंभ के उपलक्ष्य में चौत्र शुक्ला प्रतिपदा 22 मार्च से अब तक वेदपीठ के आचार्याे बटुको, कल्याण भक्तों, वीर वीरांगनाओं के साथ ही नगर के देवालयों, मंदिरों एवं प्रभात फेरी मण्डलों द्वारा लगभग 9 करोड राम नाम के जाप किये जा चुके है जबकि आगामी तीन जून तक सवा 11 करोड मंत्र जाप का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए वेदपीठ की ओर से समस्त भक्तों एवं श्रद्धालुओं को भागीदारी निभाने का आग्रह किया गया है।
आध्यात्मिक कल्याण पदयात्रा रविवार को
कल्याण महाकुंभ के प्रथम चरण में ज्येष्ठ शुक्ला द्वितीया रविवार को भव्य एवं विशाल आध्यात्मिक कल्याण महापदयात्रा निकाली जायेगी जिसके लिए हजारों श्रद्धालु प्रातः सवा 4 बजे वेदपीठ पर ठाकुरश्री के दर्शन कर शक्ति और भक्ति की पावन धरा चित्तौडगढ दुर्ग के लिए रवाना होकर दुर्ग मार्ग स्थित ठाकुर जी की छतरी पर दर्शन उपरांत पुनः कल्याण नगरी रवाना होंगे। इस पदयात्रा एंव ठाकुर जी के रथ की अगवानी के लिये मार्ग के लक्ष्मीपुरा, फाचर, मांगरोल, भावलिया, रावलिया, सतखण्डा, शंभुपुरा, अरनिया पंथ, जालमपुरा, ओरड़ी, ओछड़ी मंे ग्रामीणों द्वारा तैयारियां की जा रही है, वही भाटिया शौरूम, मूंदड़ा पेट्रोल पम्प, जिला न्यायालय, कृषि उपजमंड़ी द्वार पर भी विभिन्न धार्मिक एंव सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जायेगा। पदयात्रियों का ठहराव प्रताप सर्कल स्थित शहीद पार्क में होगा, जहां अल्पाहार के बाद पदयात्रियों को शोभायात्रा के साथ रवाना किया जायेगा, जो आरओबी, कलेक्ट्री चौराहा, सुभाष चौक, गोलप्याऊ, सदर बाजार, मिठाई बाजार होते हुए पाडन पोल से दूसरे द्वार के समीप कल्लाजी की छतरी पर दर्शन के साथ सम्पन्न होगी, जहां से पदयात्रियों को भोजनोपरांत निम्बाहेड़ा के लिये बसों द्वारा रवाना किया जायेगा।
भव्य शोभायात्रा एवं कलशोत्सव 3 जून को
अष्टादश कल्याण महाकुंभ के प्रथम दिवस ज्येष्ठ शुक्ला चतुर्दशी शनिवार 3 जून को प्रातः 7 बजे से दशहरा मैदान स्थित ढाबेश्वर महादेव से विशाल अनूठी एवं अद्भुत कलशोत्सव एवं शौभायात्रा निकाली जायेगी जिसमें हाथी, घोड़ेे ऊंट, कांदीवली मुम्बई का ढोल ताशा का 80 लोगों का गू्रप, बैण्ड, डीजे साउण्ड, ढोल नंगाडे, ऊंट गाडिया, सजी धजी झांकिया, बग्गी, ड्रॉन से पुष्प वर्षा सहित कई आकर्षण होंगे। अपनी प्रकार की इस अनूठी शौभायात्रा में वेदपीठ के आचार्य, बटुक, वीर वीरांगनाएं, शक्ति ग्रुप की बालिकाएं, सिर पर कलश धारण किये कृष्णा शक्ति दल की माता बहनें, हजारों कल्याण भक्तों के साथ ही वाल्मिकी रामायण के प्रख्यात वक्ता वेंकटेश बालाजी दिव्यधाम अलवर के स्वामी सुदर्शनाचार्यजी महाराज के साथ ही अन्य संत भी शामिल होंगे। इस शौभायात्रा को द्विगुणित करने के लिए जहां वेदपीठ के पदाधिकारी जुटे हुए है वहीं कल्याणनगरीवासी भी पुरजोर प्रयासरत् है।
पंचदिवसीय 51 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ 7 जून से
कल्याणमहाकुंभ के उपलक्ष्य में पंच दिवसीय 51 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ आषाण कृष्णा चतुर्थी से अष्टमी तक यानि 7 से 11 जून तक प्रातः 7 बजे से आयोजित होगा जिसके लिए 1500 से अधिक यजमानों की भागीदारी के लक्ष्य के अनुरूप अब तक 900 यजमानों का पंजीयन हो चुका है। यज्ञ में भाग लेने वाले पुरूष यजमानों का 10 विधि हैमाद्री स्नान करवाकर यज्ञ मण्डप की प्रवेश दिया जायेगा जिसके लिए वेदपीठ की ओर से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।
विशेष सानिध्य समतामूर्ति तीर्थ प्रमुख का
अष्टादश कल्याण महाकुंभ के पावन अवसर पर 10 एवं 11 जून को समतामूर्ति तीर्थ हैदराबाद के पद्मभूषण श्रीमद् परमहंस परिव्राजक श्रीश्रीत्रिदण्डी चिन्न श्री मन्नारायण रामानुज जीयर स्वामी जी महाराज का विशेष सानिध्य प्राप्त होगा जिनकी अगवानी एवं स्वागत के लिए विशेष रूप से तैयारियां की जा रही है। 18 वर्ष की अवस्था में सन्यास लेकर उन्होंने वैष्णव परंपरा स्वीकार कर सनातन संस्कृति की सेवा में रत है जिनके द्वारा 216 फीट ऊंची समता मूर्ति की स्थापना की गई है जो विश्व में दूसरे नम्बर की है।
प्रतिदिन संगीतमय भजन संध्या
अष्टादश कल्याण महाकुंभ के आठों दिन रात्रि में संगीतमय भजन संध्या के लिए प्रदेश एवं बाहर के ख्यातनाम् भजन गायकों को आमंत्रित किया जा रहा है जिनके द्वारा महाकुंभ के दौरान भक्ति सरिता प्रवाहित करने के साथ ही भक्तों एवं श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सराबोर करने में कोई कौर कसर नहीं होगी।
दिव्य दर्शन, ध्वजा रोहण व यज्ञ की पूर्णाहुति 11 जून को
नौ दिवसीय अष्टादशकल्याण महाकुंभ के अन्तिम दिन आषाढ़ कृष्णा अष्टमी रविवार यानि 13 जून को प्रातः 8 बजे पांच दिवसीय 51 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहूति के साथ ही यज्ञ में भाग लेने वाले यजमान एवं कल्याण भक्त सामूहिक मातृ-पितृ पूजन करेंगे। वेदपीठ के पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर पर ध्वजा रोहण के पश्चात दोपहर 12ः32 बजे जन जन आराध्य ठाकुर श्री सहित पंच देवों के दिव्य दर्शन होंगे। जिसमें हजारों भक्त श्रद्धा व उत्साह के साथ भाग लेंगे।