क्लस्टर स्तरीय बैंड प्रतियोगिता 2022-23 का भव्य आयोजन

क्लस्टर स्तरीय बैंड प्रतियोगिता 2022-23 का भव्य आयोजन
X

 बनेडा BHN.  स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा में क्लस्टर स्तरीय बैंड प्रतियोगिता 2022-23 का भव्य एवं गरिमामय आयोजन हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं कार्यक्रम की संयोजिका डॉ.कल्पना शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले के 9 विद्यालयों के 225 विद्यार्थियों ने भाग लिया गया। विद्यालय के बैंड प्रभारी हेमंत कुमार गुर्जर के अनुसार बैंड प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की कुल 9 टीमों द्वारा बैंड की शानदार व मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।

कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि शंभू लाल जोशी भामाशाह उपस्थित थे जबकि अध्यक्षता लक्ष्मी लाल सोनी पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी द्वारा की गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बनेड़ा सरपंच संपत लाल माली पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रभुलाल खोईवाल विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य विधायक प्रतिनिधि मनीष देराश्री विनोद व्यास नियाज मोहम्मद सिलावट ओम प्रकाश टेलर शिव लाल गुर्जर मुरली मनोहर व्यास लादू लाल गगरानी तथा मॉडल विद्यालय मांडल के प्रधानाचार्य एजाज हुसैन शेख रायपुर मॉडल प्रधानाचार्य परसराम सेठिया सुवाणा मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य मोहम्मद असलम डायर मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य मनीष कुमार गर्ग एवं आसींद मॉडल विद्यालय प्रधानाचार्य तुलसी राम कुमावत आदि उपस्थित थे।

छात्र वर्ग में प्रथम मॉडल विद्यालय हुरडा द्वितीय स्थान माॅडल स्कूल बनेडा  एवं तृतीय स्थान पर मॉडल विद्यालय मांडल (बागोर) ने प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर मॉडल विद्यालय कोटडी द्वितीय स्थान मॉडल विद्यालय मांडलगढ़ एवं तृतीय स्थान पर मॉडल विद्यालय शाहपुरा की टीम रही। प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर भामाशाह शंभूलाल जोशी द्वारा 21000 हजार रूपए एवं अक्षय देराश्री द्वारा 10000 रूपए की नकद राशि एवं पारितोषिक की व्यवस्था लक्ष्मी लाल सोनी पूर्व खिलाड़ी एवं सरपंच संपत लाल माली द्वारा की गई। कार्यक्रम के सफल संपादन में विद्यालय के सभी शिक्षकों का सक्रिय सहयोग रहा।

प्रधानाचार्य डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्र-छात्राओं की टीमें 15 अक्टूबर 2022 को राज्य स्तर पर मॉडल विद्यालय लालसोट (दौसा) में आयोजित होने वाली राज्य स्तर पर बैंड प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

Next Story