श्राद्व पक्ष सर्व पितृ अमावस्या पर नदी तट पर हुआ भव्य दीप-दान
चित्तौड़गढ़। अश्विन माह कृष्ण पक्ष, श्राद्व पक्ष समापन के अवसर पर सर्व पितृ अमावस्या को गम्भीरी नदी के तटों पर बड़ी संख्या मे सभी आयु वर्ग के स्त्री पुरूष व बच्चों द्वारा अपने पितरो से आशिर्वाद प्राप्त करने एवं खुशहाली के निमित्त दीप प्रज्जवलित कर अपने पितरों की पूजा, अर्चना एवं प्रार्थना के साथ दीपदान किया गया। राधेश्याम आमेरिया ने बताया कि शहर मे प्रथम बार इतनी बडी संख्या मे जोडे सहित स्त्री पुरूषो द्वारा सर्वपितृ अमावस्या के अवसर पर परिवार की खुशहाली हेतु दीप प्रज्जवल कर प्रार्थना की गयी। शिव महापुराण कथा के दौरान पं प्रदीप मिश्रा सिहोर वालों द्वारा पितृ मोक्ष-शिव महापुराण कथा के अर्न्तगत अपने पितरो के मोक्ष एवं आर्शीवाद प्राप्त करने हेतु बताये गये विभिन्न उपायों मे से एक श्रेष्ठ उपाय नदी तट पर दीप प्रज्जवलन बताये जाने से प्रेरणा प्राप्त कर बड़ी संख्या मे यह आयोजन देखने को मिला।