एसयूवी कार जिम्नी की ग्रैंड लॉन्चिंग

एसयूवी कार जिम्नी की ग्रैंड लॉन्चिंग
X

भीलवाडा(हलचल)।आज चैंपियन कार्स ए यूनिट ऑफ़ प्रेम कार्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नेक्सा शोरूम सुखाडिया सर्किल अजमेर रोड भीलवाड़ा पर नैक्सा मारुति सुजुकी की एसयूवी कार जिम्नी की ग्रैंड लॉन्च किया गया नेक्सा के जनरल मैनेजर अंकुश राय द्वार बताया गया की  इस अवसर पर प्रेम कार्स के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास शारदा और प्रद्युमन शारदा रोहित कोठरी मौजूद रहे इस अवसर पर मुख्य अतिथि भीलवाड़ा गुड्स और ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष और श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय कार्यसमिति अध्यक्ष श्री विश्व बंधु  सिंह राठौड़, अरविंद हिरण,जय राय, रामेश्वर   कोठरी,जय राज सिंह  विनोद  मूंदड़ा, अक्ष्यदीप सिंह भाटी , कुलदीप सिंह,श्याम  पोरवाल, मंजू भाटी नेक्सा संपूर्ण स्टाफ सहित रामेंद्र सिंह शक्तावत, महिपाल सिंह कमेरी, इंद्रजीत सिंह राठौड़ मौजूद रहे साथ ही ग्रैंड लॉन्च का मंच संचालन मारुति सुजुकी एरेना चैंपियन कार्स के जनरल मैनेजर सुशील धाकड़ द्वारा किया गया नेक्सा से विकास शर्मा ने बताया कि मारुति सुजुकी जिम्नी में 1.5cc इंजिन ऑप्शन के साथ फोर व्हील ड्राइव, स्मार्ट स्टूडियो प्रो ,नेक्सा सेफ्टी शील्ड और कई आकर्षके फिचर्स के साथ चार वेरियंट्स में उपलब्ध  है जिसकी बुकिंग नेक्सा शोरूम पर स्टार्ट की गई है  

Next Story