भक्तिमति मीरा की नृत्य नाटिका के साथ तीन दिवसीय मीरा महोत्सव का भव्य आगाज

भक्तिमति मीरा की नृत्य नाटिका के साथ तीन दिवसीय मीरा महोत्सव का भव्य आगाज
X


चित्तौड़गढ़। भक्त शिरोमणि मीरा बाई की जयंती के उपलक्ष्य में मीरा स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मीरा महोत्सव का भव्य आगाज शुक्रवार रात्री को भरत बाग में चंद्रमा की धवल चांदनी के बीच मेवाड़ विश्व विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भक्तिमति मीरा की नृत्य नाटिका से हुआ। चंद्रकला अकादमी ऑफ डांस, म्यूजिक एंव आर्ट्स नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं ने मीरा की जीवनी पर आधारित मनमोहक नृत्य एंव नाटिका के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देकर मौजूद दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान दर्शकों ने करतल ध्वनि के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इस नृत्य नाटिका की सूत्रधार डॉ चित्रलेखा सिंह एंव डॉ कुंजुलता मिश्रा का संस्थान की ओर से आत्मीक स्वागत अभिनंदन किया गया। प्रारम्भ में समारोह के मुख्य अतिथि मेवाड़ विश्व विद्यालय के कुलाधिपति अशोक कुमार गदिया, संस्थान अध्यक्ष सत्यनारायण समदानी, उपाध्यक्ष गोविंद गदिया, डॉ ए एल जैन, सचिव अर्जुन मंूंदड़ा, सह सचिव ओम प्रकाश औदिच्य, सुनील ढीलीवाल, विनायक द्विवेदी ने मीरा की छवी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण के साथ समारोह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर बिरला शिक्षा केंद्र के छात्र-छात्राओं द्वारा मधुराष्ट्रकम की मंगल वंदना एंव नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी, जो काफी सराहनीय रही। मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं भक्तिमति मीरा की जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका का आकर्षक मंचन करते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया। समारोह में मेवाड़ विश्व विद्यालय के ही हरी राम गंर्धव ने मीरा के प्रसिद्ध भजन ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन की प्रस्तुति देकर माहौल को मीरा मय बनाने में कोई कोर कसर नहीं रखी। कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा मेहता एंव डॉ कनक जेन ने किया। संस्थान अध्यक्ष समदानी ने बताया कि मीरा महोत्सव के तृतीय दिवस दुर्ग स्थित मीरा मंदिर में मन भावन भक्ति रसोत्सव का आयोजन होगा। प्रातः 8.15 बजे से प्रारम्भ होने वाले भक्ति रसोत्सव में पद्म श्री नलिनी कमलिनी एंव सहयोगी कलाकारों की नृत्य प्रस्तुतियों में मीरा भाव नृत्य, भजन एंव भक्ति संगीत विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। इस दौरान उज्जैन के प्रसिद्ध भजन गायक शर्मा बंधु मीरा भजनों की मनभावन प्रस्तुतियां देंगे।
 

Next Story