गणेश उत्सव को लेकर महाराष्ट्र में भव्य तैयारियां की जा रही है. देखिए ये खास तस्वीरें....

महाराष्ट्र में बहुत जल्द गणेश उत्सव की धूम दिखाई देने वाली है. इसके लिए जोरशोर तैयारियां की जा रही है. देखिए ये खास तस्वीरें....

31 अगस्त 2022 से गणेश चतुर्थी का पर्व शुरु हो रहा है. इस मौके पर महाराष्ट्र में 10 दिनों तक धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जाता है. इसके लिए मुंबई में जोरशोर से तैयारियां पूरी की जा रही है. शहर में चारों तरफ बप्पा की मूर्तियां बनते हुए दिखाई दे रही है....

बता दें कि गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है. मान्यता है कि इन दस दिनों में जो सच्चे मन से श्री गणेश की पूजा करता है बप्पा उसके सारे विघ्न हर लेते हैं.

कोरोना की वजह से दो साल बाद इस बार मुंबई में धूमधाम से ये उत्सव मनाया जा रहा है.

वहीं महाराष्ट्र के पुणे में यरवदा सेंट्रल जेल के कैदियों ने गणेशोत्सव के लिए इको-फ्रेंडली गणेश की प्रतिमाएं बनाई.

कहते हैं गणेश चतुर्थी के दिन ही व्यास ने श्लोक बोलना और गणपति जी ने महाभारत को लिपिबद्ध करना शुरू किया था. 10 दिन तक बिना रूके गणपति ने लेखन कार्य किया. इस दौरान गणेश जी पर धूल मिट्टी की परत जम गई. 10 दिन बाद यानी की अनंत चतुर्दशी पर बप्पा ने सरस्वती नदी में कर खुद को स्वच्छ किया. तब से ही हर साल 10 दिन तक गणेश उत्सव मनाया जाता है.
