परशुराम जयंती को लेकर निकली भव्य शोभायात्रा व मशाल जुुलुस

परशुराम जयंती को लेकर निकली भव्य शोभायात्रा व मशाल जुुलुस
X


चित्तौड़गढ़। अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या पर नगर के ब्रह्म बंधुओं, मातृ शक्ति एंव युवाओं द्वारा परशुराम जयंती को लेकर भव्य शोभायात्रा के साथ मशाल जुलुस निकाला गया। गोराबादल स्टेडियम से निकाली गई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सकल ब्राह्मण समाज के नर-नारियों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए डीजे साउण्ड की धुन, मालवीय ढोल की थाप पर नाचते गाते केसरिया साफा पहने युवा एंव युवतियां अलग ही छटा बिखेर रहे थे। बग्गी में सुसज्जित भगवान परशुराम की छवि के साथ निकाली गई, इस दौरान नन्हे व युवाओं द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। वीर, शौर्य भक्ति व पावन भूमि में सर्व ब्राह्मण समाज के आराध्य देव श्री भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर समस्त ब्रह्म बंधुओं, मातृशक्ति तथा युवा शक्ति मंे उत्साह दिखाई दिया। शोभायात्रा में महिलाएँ पीले रंग तथा पुरुष सफेद कुर्ता पायजामा परिधान पहने हुए थे। यह शोभायात्रा गोरा बादल स्टेडियम से प्रारम्भ होकर सुभाष चौक, सहकार सर्कल, गंभीरी नदी पुलिया, कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए नगर परिषद के समीपस्थ परशुराम सर्कल पर सम्पन्न हुई। इससे पूर्व शोभायात्रा का मार्ग में विभिन्न धार्मिक एंव सामाजिक संगठनों के साथ ही राजनैतिक दलों द्वारा भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवक-युवतियां केसरिया ध्वज फहराते हुए जय परशुराम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे।
 

Next Story