नववर्ष के उपलक्ष्य में शहर में निकली भव्य शोभायात्रा

नववर्ष के उपलक्ष्य में शहर में निकली भव्य शोभायात्रा
X


चित्तौड़गढ़। भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में चैत्र प्रतिपदा को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें कई समाजो के लोग केसरिया ध्वज एंव महिला पुरूष केसरिया साफा पहने उत्साह के साथ शामिल हुए। शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम से प्रारम्भ हुई शोभायात्रा में दो दर्जन से अधिक विभिन्न समाजों एंव धर्मावलम्बियों की झांकियों के साथ ही हाथी, घोड़े, ऊंट, पारम्परिक गैर नृत्य, अखाड़ा प्रदर्शन, विशाल केसरिया पताका फहराते युवां एंव जयघोष करती अपार जनगंगा शहर वासियों के लिये आकर्षण का केंद्र रही। नववर्ष के प्रति सभी समाजों मंे ऐतिहासिक उत्साह देखने को मिला। इस शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर शहरवासियो ने भी पलक पावड़े बिछाकर आत्मिक स्वागत अभिनंदन किया। वही कई स्थानों पर सामाजिक संगठनों द्वारा शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान हर कोई एक-दूसरे को नववर्ष की बधाईयां देते नजर आया। मार्ग में शोभायात्रा में शामिल जनमेदनी को नीम, काली मिर्च, मिश्री का प्रसाद वितरण करने के साथ ही इस आयोजन को द्विगुणित करने में कोई कसर नहीं रखी। यह शोभायात्रा कलेक्ट्रेट, चौराहा, रोड़वेज बस स्टैण्ड, पन्नाधाय सेतु, सहकार सर्कल होते हुुए सुभाष चौक पहुची। इस दौरान समूचे मार्ग पर भगवा पताकाएं लहरा रही थी। शोभायात्रा के प्रारम्भ स्वंय इंद्र देव ने भी हल्की बूंदाबांदी कर नगर वासियों को नववर्ष का आशीर्वाद दिया। इस दौरान विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, सुशील शर्मा, अनिल ईनाणी, भोलाराम प्रजापत, नरेंद्र पोखरना, कमलेश आमेरिया, भरत जागेटिया, राजन माली सहित विभिन्न समाजों के पदाधिकारी मौजूद थे।
 

Next Story