श्री राम नवमी पर निकली श्रीराम की भव्य  शोभायात्रा

श्री राम नवमी पर निकली श्रीराम की भव्य  शोभायात्रा
X

निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा में गुरुवार को राम नवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम की शोभायात्रा राम चरित मानस मंडल हाथीवाला मंदिर के तत्वावधान में धूमधाम से निकाली गई। सुसज्जित रथ में भगवान श्रीराम की छवि को विराजित कर बैंड बाजों के साथ नगर भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाऐं भजन गाती चल रही थी। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। शोभायात्रा हाथी वाला मंदिर से प्रारंभ हुई, जो नगर के प्रमुख बाजारों व मार्गों से निकली। इस दौरान समाज के युवाओं द्वारा गैर नृत्य भी खेला गया।

यहां माहेश्वरी समाज अध्यक्ष विजय आगार, पूर्व अध्यक्ष ललित शारदा, नवयुवक मंडल अध्यक्ष आशीष काबरा, श्री राम चरित्र मानस मण्डल अध्यक्ष बालूराम बाहेती, श्रीनिवास जाजू, कचरमल आगार, संजय शारदा, तरुण आगार, माणक बजाज, नरेंद्र धूत, नरेंद्र आगार, सुनील जाजू, भगवतीलाल साबू, पीयूष शारदा, अनिल आगार, विकास शारदा, कपिल माहेश्वरी, दिलीप खटोड़, गोल्डी आगार, अंशुमन गुप्ता, नीलेश साबू, मनीष लड्ढा, जेपी शारदा, बलवंत मणिहार, श्याम सुंदर शारदा, अतुल शारदा सहित बड़ी संख्या में समाज के स्त्री-पुरूष एवं युवक युवतियां उपस्थित रहे। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः हाथीवाला मंदिर पंहुची, जहां प्रसाद वितरित किया गया। श्रीराम जानकी हाथी वाला मंदिर के पुजारी मनोज शर्मा ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर मंदिर परिसर को विशेष रूप से श्रृंगारित किया गया। इस अवसर पर प्रातः 5 बजे हवन किया गया।

Next Story